Prayagraj: ‘वक्फ बोर्ड होगा खत्म, सनातन बोर्ड का होगा गठन’Punjabkesari TV
5 hours ago यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य स्नान चल रहा है...तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी और देवकी नंदन ठाकुर ने सीएम योगी और पीएम मोदी से सनातन बोर्ड स्थापित करने की मांग कर दी है...उनका कहना है कि बिना दक्षिणा यज्ञ अधूरा होता है और ये दक्षिणा योगी और मोदी ही दे सकते हैं...बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 27 जनवरी को सेक्टर-17 में सनातन धर्म संसद में सभी लोग पहुंचें... अगर वहां बैठने की जगह न मिले तो खड़े रहो, खड़े रहने की जगह न मिले तो जाम लगाओ... वहीं उन्होंने कहा कि जब तक बात नहीं बनती हम सनातनी कुंभ से वापस नहीं जाएंगे...