46 साल बाद Sambhal में मिले मंदिर में हुई पूजा, जानिए क्या रही है इस मंदिर की HistoryPunjabkesari TV
1 hour ago यूपी का संभल जिला अभी तक जहां से हिंसा की खबर आ रही थी...बीते दिनों जहां पर हिंसा की आग लगी थी, जिस आग में राजनेता अपनी रोटियां सेंक रहे थे अब उसी जिले में कल यानि शनिवार को अचानक एक मंदिर चर्चा का विषय बन गया। यह मंदिर 400 साल पुराना बताया जा रहा है...मंदिर की खबर मिलते ही पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई... आनन फानन में पुलिस ने मंदिर को बुलडोजर एक्शन के जरिए अवैध कब्जे से आजाद करवाया... आज रविवार की सुबह मंदिर खुला, जहां पूजा और आरती की गई...इस मंदिर में शिवलिंग, भगवान हनुमान और नन्दी की मूर्ति मिली है