Sambhal Jama Masjid की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, पुराने निर्माण को बदलने के सबूत-सूत्रPunjabkesari TV
1 day ago #sambhalsurveyreport #sambhal #jamamasjidsurveyreport
संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट( Sambhal jama Masjid Survey Report) चंदौसी कोर्ट में दाखिल कर दी गई है....आज यानी गुरुवार को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने करीब 40 पन्नों की रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी है.... कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने के बाद एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि, रिपोर्ट को पूरा तैयार करने बाद कोर्ट में पेश किया गया है....रिपोर्ट 40-45 पन्नों की है....इसे शील्ड लिफाफे में कोर्ट में पेश किया गया है....दो दिन चले सर्वे में जो भी फोटो-वीडियो मिले थे, उसके बेस पर रिपोर्ट सिविल डिवीजन जज आदित्य सिंह के कोर्ट में पेश कर दी गई है...रिपोर्ट जब भी ओपन होगी सारी जानकारी सामने आ जाएगी.....एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने आगे कहा, कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक रिपोर्ट नहीं खुलेगी.... सुप्रीम कोर्ट का आदेश न आने तक रिपोर्ट में क्या है ये जज भी नहीं देख सकते हैं.....