अबकी पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में मारेंगे... संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दिखाया 'सिंघम' अवतारPunjabkesari TV
1 month ago अबकी पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में मारेंगे... संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दिखाया 'सिंघम' अवतार
#spsambhal #upnews #viralvideo #encounter
यूपी के संभल जिले में मंदिर से घंटा चोरी होने के बाद चोर की तलाश करने में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घंटा चोरी के बाद परेशान करने वाले चोर को पुलिस ने रविवार की सुबह एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान चोर को पैर में गोली लगी थी जिससे वह घायल हो गया था। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चोर को संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर अगली बार चोरी की तो तुम्हारे पैर में नहीं, तुम्हारे भेजे में गोली मारेंगे...;