Sambhal में मिले मंदिर के ऊपर लहराया भगवा, भावुक होकर लोगों ने की पूजा- अर्चनाPunjabkesari TV
1 hour ago उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में शनिवार को 46 साल पुराना बंद मंदिर मिला. इस मंदिर में आज सुबह पूजा-पाठ किया गया. हिंदू संगठन के लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. 46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित मिली है.