UP NEWS: मस्जिद कमेटी ने ASI को पत्र लिखा है, रमजान के मौके पर विशेष अनुमति मांगीPunjabkesari TV
4 hours ago #sambhal #sambhalnews #sambhalmasjid #masjidsurvey #sambhalmasjid #sambhalpolice #up #sambhaljamamasjid
संभल के शाही जामा मस्जिद कमेटी ने भारतीय पुरातत्व विभाग से रमजान के महीने में मस्जिद की सफाई, पुताई, रंगाई और सजावट की अनुमति मांगी है। उच्चतम न्यायालय ने धर्मस्थलों की सफाई, रंगाई, पुताई और सजावट पर कोई रोक नहीं लगाई है। मस्जिद कमेटी ने अनुमति इसलिए मांगी गई है ताकि किसी भी अनावश्यक विवाद से बचा जा सके।