Sambhal: Judicial Inquiry Commission की टीम, DM-SDM समेत 45 के बयान दर्ज, खुले कई राज!Punjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा की जांच के लिए शुक्रवार को चौथी बार सरकार की ओर से गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम पहुंची। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को कुल 45 लोगों के बयान दर्ज किए गए। न्यायिक जांच आयोग की कमिटी इसके बाद संभल से रवाना हो गई। दो दिनों भीतर डीएम, एसएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों समेत 45 लोगों के बयान दज्र किए गए। दूसरी तरफ मुरादाबाद जेल में बंद 77 हिंसा आरोपियों का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान लिया गया है।