UP News: Sambhal Temple के पास के Encroachment को हटाया जा रहा, लोग खुद तोड़ रहे बालकनीPunjabkesari TV
2 months ago तिरपाल से ढककर छत्त के हिस्से को तोड़ रहा यह उसी मकान का हिस्सा है, जो संभल में मंदिर से पीछे स्थित है... इस अवैध हिस्से को तोड़ने से पहले मंदिर के आसपास और कुएं के नजदीक तिरपाल लगा दिया गया ताकि ईट मंदिर के ऊपर ना गिरे... बता दें संभल के खग्गू सराय इलाके में मंदिर मिलने के बाद से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है... आज सुबह पहुंचे श्रद्धालु ने पूजा-अर्चना की... जब से लोगों को मंदिर खुलने की जानकारी मिली है... तब से आस-पास के इलाकों से लोग लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं... महाकाल के स्वरूप में भोलेनाथ को सजाया गया है... करीब 46 साल बाद आज यानी मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाया गया.... दूसरे शहरों से भी लोग संभलेश्वर मंदिर का दर्शन करने आ रहे हैं....