‘मेरे पूरे परिवार को मुसलमानों ने' Sambhal में हुए 1978 दंगे का दर्द, 46 साल बाद न्याय की उम्मीदPunjabkesari TV
3 hours ago 48 साल से ब्राह्मण परिवार को घर वापसी का इंतजार... संभल में हुए 1978 के दंगे के बाद से कमलेश शर्मा का परिवार चंदौसी में किराए पर रह रहा है..परिवार के मुखिया की मौत हो चुकी है...पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे थाने अपनी जमीन को लेकर शिकायत भी की...मगर तत्कालीन सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के इशारे पर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी...राजस्व रिकार्ड के अनुसार बाग उनके और परिवार के नाम है जिसकी करोड़ों रुपए कीमत है...परिवार को अपनी जमीन वापसी का इंतजार है...पूरे परिवार को अब योगी सरकार से न्याय की उम्मीद है..