Sambhal: बावड़ी की खुदाई में सामने आई Exclusive तस्वीरPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश का जिला संभल, जहां चंदौसी में रानी कि बावड़ी मिलने के बाद पिछले 1 हफ्ते से खुदाई का काम चल रहा है...जो ASI की टीम की निगरानी में किया जा रहा है...और कोशिश की जा रही है कि बावड़ी की मूल संरचना बाहर आ सके... एक तरफ जहां खुदाई के दौरान कई तरह की तस्वीरें सामने निकल कर आ रही हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है...चाहे वो मुस्लिम समुदाय के लोग ही क्यों ना हों...