Sambhal News: जिला प्रशासन का अवैध Encroachments चला बुलडोजर, 20 घंटे की दिया था नोटिसPunjabkesari TV
1 hour ago #sambhal #sambhalNews #sambhalDM #sambhaladministration #sambhalnewshindi #sambhalencrochmentnews #rajendrapensia
संभल जिला प्रशासन इन दिनों जनपद के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल को लेकर अलर्ट मोड पर है। जनपद के सभी ऐतिहासिक स्थान से अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है। अब रानी की बावड़ी के बगल में अवैध रूप से बनाए गए मकान पर नगर निगम ने बुलडोजर चलवा दी है। प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकान पर नोटिस चस्पा किया था और मकान मालिक को 24 घंटे की मोहलत दी थी।