Loksabha Election 2024: एक नजर सलेमपुर लोकसभा सीट पर ।। Salempur Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
11 months ago अगर बात यहां के राजनीतिक इतिहास की करें, तो साल 1957 के पहले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के बिश्वनाथ राय पहले सांसद बने थे... लेकिन साल 1962 में कांग्रेस ने विश्वनाथ पांडेय को मैदान में उतारा था... विश्वनाथ पांडेय ने इस चुनाव में जीत कर कांग्रेस की हैट्रिक लगाई थी... इसके बाद साल 1967 के चुनाव में भी कांग्रेस से विश्वनाथ पांडेय यहां से सांसद बने थे... हालांकि साल 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर प्रत्याशी बदला था... विश्वनाथ के स्थान पर तारकेश्वर पांडेय को कांग्रेस ने यहां से लड़ाया था और वो सांसद बनने में कामयाब रहे थे... इस सीट पर साल 1957 से 1977 तक लगातार कांग्रेस का ही राज रहा... लेकिन साल 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के राम नरेश कुशवाहा यहां से कांग्रेस को हराकर सांसद चुने गए थे...