Sahibabad: Punjab Kesari group ने अमर शहीद Lala Jagat Narayan ji की पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविरPunjabkesari TV
3 months ago #SahibabadNews #BloodDonationCamp #AmarShaheedLalaJagatNarayan #BloodDonationCamp
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के वर्धमान नर्सिंग होम में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब केसरी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद रवि भाटी पार्षद पप्पू पहलवान पार्षद यशपाल पहलवान शालीमार मार्केट के अध्यक्ष करण एडवोकेट हाजी कयूम हाजी पप्पू अकरम सिद्दीकी जाहिद अल्वी साबिर अल्वी नमन चौधरी शाहिद फारूक सिद्दीकी संवाददाता पंजाब केसरी मौजूद रहे जिसमें 70 लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया।