Saharanpur: नागिन ने युवक को 4 बार डसाPunjabkesari TV
2 months ago जबसे फिल्म नागिन आई हुई है, उसके बाद से ही लोगों की मान्यनातें नागिन में ज्यादा बढ़ गई है.... नागिन को लेकर लोगों के बीच कई मान्यताएं और कथाएं हैं... आपने भी सुना होगा कि नागिन अपना बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं... पता नहीं इस कथन पर कितनी सच्चाई है, लेकिन जो भी हो.... उत्तर प्रदेश के पिछली कई घटनाओं ने ये सोचने पर हमे मजबूर कर दिया है कि क्या सच नागिन अपना बदला लेती है....