Loksabha Election 2024: एक नजर Saharanpur सीट पर ।। Saharanpur Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
1 year ago उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक सहारनपुर लोकसभा सीट है...आजादी के बाद भारतीय लोकतंत्र के लिए पहला चुनाव साल 1952 में हुआ...और इस सीट पर भी पहली बार चुनाव 1952 में ही हुआ...उस वक्त कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमाया था...उसके बाद से साल 1977 तक जितने भी चुनाव हुए सभी में कांग्रेस ने ही बाजी मारी...लेकिन इमरजेंसी के बाद कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा...और तब से लेकर अब तक जितने भी चुनाव हुए...उसमें साल 1984 के चुनाव को छोड़ दें, तो हर बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है...