Uttar Pradesh

20 हजार रुपये लेते Inspector Arrested ,एंटी करप्शन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई | SaharanpurPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन टीम की सख्त कार्रवाई होने के बावजूद भ्रष्टाचार के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं...ऐसा ही एक मामला सहारनपुर जिले में सामने आया है...यहां एंटी करप्शन टीम ने थाना रामपुर मनिहारान में तैनात एक दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है....वहीं पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई का पेड़ कटवाने को लेकर विवाद था...विपक्ष ने उसका नाम भी लिखवा दिया था...फिर से नाम कटवाने के नाम पर दरोगा 35 हजार मांग रहा था... थाना रामपुर मनिहारान में दरोगा जसवीर सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है...पीड़ित सिंचाई विभाग में तैनात है....पीड़ित के भाई जल सिंह का जमीन के पेड़ कटवाने को लेकर गांव में विवाद हो गया था... दूसरे पक्ष ने जल सिंह सहित अन्य का नाम भी लिखवा दिया था...आरोप है कि दरोगा जसवीर सिंह ने उसका नाम कटवाने के लिए 35 हजार की रिश्वत मांगी थी....