One Rupee Coins को लेकर लोगों के बीच Confusion की स्थिति, लेने से कतराते हैं ग्राहक और दुकानदारPunjabkesari TV
2 years ago सहारनपुर में इन दिनों एक रुपए सिक्के को लेकर ग्राहकों और दुकानदारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है..इस छोटे से सिक्के को लेने से हर कोई घबरा रहा है...चाहे दुकानदार हो...या फिर बस कंडक्टर हो...यहां तक की भिखारी भी इस छोटे से सिक्के को लेने से इनकार कर रहे हैं...शायद लोगों के मन में इस छोटे से एक रुपए के सिक्के की प्रमाणिकता को लेकर सवाल है...कि सिक्का ये भारतीय मुद्रा है भी या नहीं...लोग तो इसे फर्जी सिक्का तक घोषित कर चुके हैं...इसी सिक्के को लेकर पंजाब केसरी टीवी ने दुकानदारों से सवाल पूछा तो सुनिए...दुकानदारों ने क्या कुछ कहा...