Uttar Pradesh

Kanpur: Bhagwa Hijab पहनकर CM Yogi से मिलना पड़ा भारी, शहर काजी बोले- अब तुम Hindu हो गई होPunjabkesari TV

1 year ago

#saffroncoloredhijab #CMYogi #sheharkazi

भगवा हिजाब पहनकर सीएम योगी से मिलना पड़ा भारी, शहर काजी बोले- अब तुम हिंदू हो गई हो, नहीं मिलेगी कोई मदद  

कानपुर (Kanpur) की एक युवती को भगवा हिजाब पहनकर सीएम योगी से मिलना बहुत भारी पड़ गया...दरअसल भगवा हिजाब पहनने की वजह से कानपुर शहर काजी ने युवती के खिलाफ फरमान जारी किया है...युवती का आरोप है कि पिता की मौत के बाद उसके भाई उसे परेशान कर रहे हैं...जिसकी शिकायत लेकर वो सीएम योगी से मिलने जनता दरबार गई थी...लेकिन जनता दरबार में जाना उसको भारी पड़ गया...पीड़िता का आरोप है कि शहर काजी ने कहा कि तुम हिंदू हो गई हो..

NEXT VIDEOS