Baghpat: Sadhvi Prachi का विवादित बयान, खानपान में मानव अपशिष्ट मिलाने पर एनकाउंटर करे Yogi सरकारPunjabkesari TV
2 months ago #SadhviPrachi #Baghpat #CMYogi
हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का एक विवादित बयान सामने आया है.. अपने बयान में साध्वी ने कहा है कि खानपान में मानव अपशिष्ट मिलान करने वालों का योगी सरकार को एनकाउंटर करना चाहिए.. ऐसे लोगों को आजीवन कारावास से भी काम नहीं चलेगा.. ये लोग जेल में भी गंदगी फैलाने का काम करेंगे.. साध्वी प्राची ने यह बयान बागपत में दिया है..