हत्यारे साहिल से जेल में मिलने पहुंची बुजुर्ग नानी,कहा-' साहिल से ज्यादा मृतक सौरभ का दुख है'Punjabkesari TV
3 days ago देशभर में सनसनी मचा देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड का अंजाम देने वाले दोनों हत्यारों पर यानी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं...जहां दोनों हत्यारे मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में अपने किए गए अपराध की सजा काट रहे हैं....वहीं अब हत्यारे साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी पहुंची...जहां उन्होंने बताया कि उन्हें सौरभ की मौत का बहुत अफसोस है और साहिल दोहरे नशे का शिकार हुआ... जहां एक नशे में वो था ही तो वही महिला का नशा उसके सर चढ़ गया...जिसके चलते ये जघन्य अपराध उसके हाथों हुआ...