Uttar Pradesh

एक और होटल का थूक कर रोटी बनाने का Video आया सामने, हिरासत में लिए गए 2 लोग | MeerutPunjabkesari TV

14 hours ago

रोटी बनाने के दौरान थूक कर सेके जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें होटल पर मौजूद रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूक कर तंदूर में रोटी को सेकता हुआ नजर आ रहा है...सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है...तो वही पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है....