Unnao: 7 नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर की लाखों लूट, Police मुठभेड़ में 2 घायलPunjabkesari TV
3 months ago बीते रात जनपद उन्नाव में एक बड़ा कांड हो गया....जहां 7 नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया...बदमाश पहले एक घर में दाखिल हुए, फिर घर में मौजूद सदस्यों को बंधक बनाया... और तमंचे की नोक पर अलमारियों में रखी लाखों की ज्वेलरी और नकद लेकर नौ दो ग्यारह हो गए...घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस सूचना दी....जिसमें कार्रवाई करते हुए.....पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को धर दबोचा.....