Uttar Pradesh

Mahoba: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,मामले की जांच में जुटी पुलिसPunjabkesari TV

1 month ago

महोबा में सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की संदिग्ध मौत हो गई...इस मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है...बता दें कि अजनर थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में ये हादसा घटि हुआ है... जहां के रहने वाले महेश का बेटा अपने मौसेरे भाई रुपेश के साथ शौच क्रिया के लिए घर से निकला था और दोनों लौटकर वापस नहीं आए...ऐसे में परिजनों दोनों युवकों की तलाश के लिए घर से निकले...जहां गांव के बाहर खेतों के पास दोनों खून से लथपथ पड़े मिले...देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई...जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे...लेकिन डॉक्टर ने दोनों को ही देखते मृत घोषित कर दिया...युवकों की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...मृतक अरुण के पिता महेश ने युवकों की संदिग्ध मौत में हत्या की आशंका जाहिर की है....