Balrampur में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, Unnao में भी तीन गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंतPunjabkesari TV
1 year ago यूपी के बलरामपुर जिले के बढ़नी-बलरामपुर राष्टीय राजमार्ग पर सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया...दरअसल यहां सवारियों से भरी रोडवेज बस सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई,..जिसके चलते हादसे में दो लोगों की मौत हो गई...जबकि करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए..फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
वीओ-2 बता दें कि आज सुबह यूपी के बलरामपुर जिले में सवारियों से भरी रोडवेज बस यात्रियों को लेकर तुलसीपुर की तरफ जा रही थी...लेकिन शिवानगर गांव के पास घना कोहरा होने के कारण अचानक बस आनियंतित्र होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई... बस पलटते ही चीख पुकार मच गई...बस में करीब 35 यात्री सवार थे...वहीं राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी...मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से घायल यात्रियों को निकालकर बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया...जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया...जबकि 15 लोगों का इलाज किया जा रहा है..