Uttar Pradesh

Bahraich में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते हुए कनिष्क सहायक समेत 3 गिरफ्तारPunjabkesari TV

8 hours ago

ये यूपी है जनाब...यहां हर काम ले-देके ही होता है...अपना पैसा लेना हो...जमीन के कागजों से लेकर  छोटे से बड़ा कागज बनाना हो....सब कामों के लिए पैसा लिया जाता है....इतना ही नहीं जनता को अपनी ही जमा पूंजी मांगने के लिए भी कर्मचारी से लेकर अधिकारियों को घूस देनी पड़ती है...जी हां, अब आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं..तो बता दें, यूपी से आए दिन रिश्वत लेने की खबरों के बीच अब बहराइच से भी काम करवाने को लेकर घूस लेने का मामला सामने आया है....वो भी एक जगह से नहीं बल्कि दो-दो जगहों से....