Bareilly: 7 लाख रुपए लेकर स्मैक तस्कर को थानेदार ने छोड़ा, DSP ने मारा छापा तो दीवार कूदकर भागा इंस्पेक्टरPunjabkesari TV
4 months ago #bareilly #inspectorramsewak #smacksmuggler
बरेली में एक इंस्पेक्टर 9 लाख रुपए रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ दिया...जब आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने छापा मारा...तब इंस्पेक्टर थाने की दीवार कूद कर फरार हो गया....जी हां बरेली में फरीदपुर कोतवाली का रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रामसेवक 500-500 के नोटों की गड्डियों पर सोता था...दरअसल 300 ग्राम स्मैक के साथ पकडे़ गये तस्करों को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ने की सूचना पर आईपीएस मानुष पारीक ने फरीदपुर थाने में छापा मारा....इसी दौरान हूटर की आवाज सुनकर इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया...