Chaukhambha track से लापता दो विदेशी पर्वतारोहियों का रेस्क्यू, तलाश में चलाया गया था सर्च ऑपरेशनPunjabkesari TV
1 month ago चमोली के चौखंबा ट्रैक से लापता हुए दो विदेशी पर्वतारोहियों को आखिरकार तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला है...दोनों पर्वतारोहियों की चौखंबा ट्रैक में फंसे होने की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को तीन अक्टूबर की शाम को मिली थी..जिसके बाद SDRF उत्तराखंड और वायुसेना की मदद से चार अक्टूबर से बचाव अभियान शुरु किया गया...बचाव अभियान के तीसरे दिन आज 6 अक्टूबर को दोनों पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है..