UP News: ऑपरेशन थिएटर में रील बना कर विवादों में ANM, उठ रहे हैं गंभीर सवालPunjabkesari TV
1 month ago तस्वीर में दिख रही रील बनाती ये महिला कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं है... बल्कि आगरा के फतेहाबाद सीएचसी में तैनात ANM हैं... लेकिन इन पर सोशल मीडिया और रील बनाने का खुमार इस कदर चढ़ा है कि वो भूल गई हैं कि ये किसी फिल्म सिटी का स्टूडियो नहीं हॉस्पिटल है...यहां आस पास मरीज होंगे...लेकिन इन्हें तो रील के नशे से कोई फुरसत ही नहीं है...