‘पार्टी के नेताओं के वजह से मैं चुनाव हार गया’, BJP के Ravindra Kushwaha ने बताया हार का असली कारणPunjabkesari TV
7 months ago #BalliaNews #SalempurNews #RavindraKushwaha #ElectionsResult #UttarPradeshNews
सलेमपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ने राज्य मंत्री और जिला अध्यक्ष को बताया अपनी हार का जिम्मेदार। कहा- यूपी सरकार में देवरिया से राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के जिला अध्यक्ष संजय यादव और उनकी पूरी टीम ने मिलकर मुझे हराया है। ये लोग नहीं चाहते थे कि हम इस बार चुनाव जीते। इनके खिलाफ प्रदेश संगठन को कार्रवाई करनी चाहिए।