Farrukhabad: युवकों ने चाकू की नोक पर नाबालिग से किया दुष्कर्म, Video बना Social Media पर किया ViralPunjabkesari TV
3 months ago मामला फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र के भावलापुर गांव का है....जहां एक 14 साल की छात्रा अपने जीजा के घर पर रह कर पढ़ाई कर रही थी....वह रोज की तरह एक दिन स्कूल जा रही थी कि तभी तीन युवकों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया....और चाकू की नोक पर उसे बीच रास्ते से ही उठाकर सुनसान जगह पर ले गए...और वहां उसके साथ पहले चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया...फिर उसकी वीडियो बनाई और बाद में किसी से ना बताने की धमकी देते हुए उसे घर भेज दिया..