Uttar Pradesh

Ayodhya: राम मंदिर में दलित छात्रा से दुष्कर्म पर बवाल, विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवालPunjabkesari TV

3 months ago

मामला 12 सितंबर का है....जहां राम जन्मभूमि में सफाई करने वाली दलित युवती ने जनपद के थाना कैंट में एक तहरीर दी....जिसमें उसने आरोप लगाते हुए कहा कि....उसके साथ 9 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है...लड़की ने बताया कि वह रोज की तरह काम करने गई थी...की तभी उसका एक दोस्त अपने कई दोस्तों के साथ वहां आ पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे...इस दौरान लड़की ने अपने आपको बचाने की बहुत कोशिश की मगर सिर में चोट लगने के कारण वह नहीं भाग पाई...और दरिंदों उसके साथ एक-एक कर दुष्कर्म किया.