Rampur News: शादी कार्यक्रम में गिरफ्तारी के लिए अचानक पहुंची पुलिस, कार्यक्रम में खलल से गुस्साए परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोपPunjabkesari TV
2 months ago देशभर में शादी का माहौल चल रहा है... इसी कड़ी में रामपुर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था... दावत चल रही थी... लोग खुशी से नाच गा रहे थे.... तभी अचानक शादी कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ धरा का धरा रह गया.... रामपुर के थाना भोट के ग्राम धनुपुरा में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें थाना भोट पुलिस आ धमका..... इसके बाद वहां जो मंजर हुआ उसे आप देख सकते हैं...जहां कुर्सियां इधर-उधर गिरी हुई है...