Uttar Pradesh

Rampur Tiraha incident: तीन दशक बाद Court ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, PAC के दो जवान दोषी करारPunjabkesari TV

9 months ago

2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर हुई राज्य आंदोलनकारियों पर बर्बरता की वो घटना आज भी दिल दहला देती है...जब भी कोई उस घटना को सुनता है...तो सन्न रह जाता है...उस दौरान अलग राज्य की मांग कर रहे  पहाड़ के लोगों को आंदोलनकारियों की शहादत से उत्तराखंड तो मिल गया था...लेकिन उनके साथ बर्बरता करने वाले लोगों को सजा नहीं मिल पाई थी.. जो आज आखिरकार 30 साल बाद संभव हो पाया है..