UP : Rampur में Dalit Student की गोली से मौत पर बवालPunjabkesari TV
9 months ago उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का बोर्ड लगाने से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आयी है.. बाबा साहब के अनुयायी उनका एक फोटो युक्त बोर्ड गांव में लगा रहे थे, जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.. जो मौके पर इतना बढ़ गया कि उसे कंट्रोल कर पाने में पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.. इस दौरान बेकाबू होती दिख रही भीड़ को हटाने के लिए फायरिंग की गई.. जिसमें एक दलित छात्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दलित पक्ष के ही 2 और लोग गंभीर घायल हुए हैं.. इस घटना के विरोध में मृतक छात्र के परिजनों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र के नीचे छात्र के शव को रखकर प्रदर्शन किया.. परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है.. फिलहाल घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर ग्रामीण अडिग हैं.. जिससे ये मामला गरमा गया है और दलित नेता न्याय की मांग को लेकर प्रकरण में कूद गए हैं.. आइए सुनाते हैं घटना पर मृतक के भाई ने क्या बताया..