Uttar Pradesh

8 फीट ऊंची Boundary को फांदकर Farmhouse में घुसा Leopard, Dog को बनाया निवाला, cctv में कैदPunjabkesari TV

2 hours ago

रामपुर के करीम पुर गांव में इन दिनों लोग तेंदुए के आतंक से खौफ के साये में जीने को मजबूर है...दरअसल, हाल ही में रामपुर कोतवाली के स्वार क्षेत्र में पूर्व प्रधान के भाई के फार्म हाउस में घुसकर तेंदुए ने पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...