रिश्वतखोर Lekhpal गिरफ्तार: किसान से मांग रहा था 4000 रुपए, पकड़े जाने पर मांगने लगा माफीPunjabkesari TV
3 months ago #rampur #lekhpal #bribe
एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर की बिलासपुर तहसील से लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया...दरअसल एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल कविंदर कुमार को किसान से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है...ग्राम नवाबगंज निवासी किसान दीपक डोभाल ने टीम से लेखपाल की शिकायत की थी...इसमें बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और राजस्व अभिलेखों में वारिसों का नाम दर्ज करने के नाम पर लेखपाल कविंदर कुमार घूस मांग रहा है...किसान की शिकायत पर टीम ने अपना जाल बिछाया.