Uttar Pradesh

Azam Khan के करीबी Farhat Ali Khan के आवास पर Income Tax की रेड, 34 घंटे तक चली छापेमारीPunjabkesari TV

1 year ago

सपा नेता आजम खान अपने परिवार सहित भले ही अलग-अलग जेल में बंद हैं...;मगर, इसके बावजूद न ही उनकी मुश्किलें कम हुई और न ही उनके करीबियों को राहत मिल रही है...आजम खान के करीबी समर्थकों के आवास पर लगातार छापेमारी चल रही है...अब आयकर विभाग के निशाने पर आजम के करीबी ठेकेदार आ गए हैं...शनिवार को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने पूर्व सभासद फरहत अली खान के आवास पर छापेमारी की...ये छापेमारी रामपुर के नवाब गेट माला रोड पर स्थित आवास में करीब 34 घंटे तक चली...