Gambling में जेवर और 12 बीघा जमीन हारा पति, फिर दांव पर लगा दी पत्नी की भी इज्जतPunjabkesari TV
3 months ago रामपुर में इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां पति ने अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगा दिया.हैरान कर देने वाला ये मामला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र का है..जहां एक पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए.पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए उसे भी दांव पर लगा दिया और फिर जुआ हार गया.इसके बाद पति ने पत्नी पर प्रेशर बनाया कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए.