Rampur में डबल मर्डर से हड़कंप, खुले में सो रहे मिस्त्री और चौकीदार की ह+त्या|UP News|Punjabkesari TV
2 hours ago रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सौ मीटर की दूरी पर दो अलग-अलग हत्याओं से सनसनी फैल गई... मरने वाले में एक चौकीदार और दूसरा पंक्चर मिस्त्री का पिता है.... दोनों के शव अपनी-अपनी दुकान पर चारपाई पर मिले है... दोनों के सिर पर पीछे से हमला किया गया था..
वीओ-2 सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अहमदनगर जागीर निवासी शाकिर की बरेली हाइवे पर शिवापुरम के सामने टायर-पंक्चर की दुकान है.... उसकी दुकान पर रात में उसके पिता फरजंद अली सोने आते थे... वहीं, उसकी दुकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर नंदराम उर्फ सुरेश की कार वर्कशॉप है.. जिस पर पांच साल से ताहिर अली चौकीदारी करते थे.... रविवार की रात फरजंद अली और ताहिर खां अपनी-अपनी दुकान पर रोजाना की तरह आए थे...लेकिन,सोमवार की सुबह सुरेश की दुकान के पास में ही मंदिर में रहने वाली महिला चाय लेकर जब ताहिर अली के पास पहुंची तो उसका शव पड़ा देख उसके होश उड़ गए.... घटना की जानकारी पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने लगे... इसके करीब एक घंटे बाद बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा शाकिर अपनी दुकान पर रूका तो उसने पिता का शव पड़ा देखा... उसने शोर मचाया और पास में ही ताहिर खां की मर्डर की जानकारी जुटा रही पुलिस को सूचना दी... आसपास दो हत्याओं की सूचना से सनसनी फैल गई.... ....सूचना मिलते ही डीआईजी और पुलिस अधीक्षक सहित शहर के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई... पुलिस ने दोनों की शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है... साथ ही तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.....