Uttar Pradesh By Election: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर 10 मई को होगा उपचुनावPunjabkesari TV
1 year ago #Rampur #AbdullahAzamKhan #ByElection
उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. रामपुर(Rampur) की स्वार और मिर्जापुर(Mirzapur) की छानबे सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा . स्वार सीट से सपा के टिकट पर अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते थे. लेकिन, इस साल उनकी विधायकी निरस्त हो गई, जिसके बाद से ये सीट खाली हो गई थी... वहीं, मीरजापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल कौल चुनाव जीते थे. लेकिन, उनके निधन के बाद से ये सीट भी खाली हो गई थी.