Ajmer Sharif विवाद पर Ram Gopal Yadav के बिगड़े बोल, जजों पर की आपत्तिजनक बयान, कहा- ये छोटे जजPunjabkesari TV
2 months ago अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव का रिएक्शन आया है। राम गोपाल ने मामले में जजों पर ही आपत्तिजनक बयान दिया है। कोर्ट द्वारा मामले पर सुनवाई पर राजी होने पर राम गोपाल ने कहा कि छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं।