Ram Vivah: जनकपुर में विवाह पंचमी की तैयारी तेज, अयोध्या ने निकली बारात, 6 दिसंबर को विवाहPunjabkesari TV
1 month ago मिथिला धाम सज चुकी है... जनकपुर में मंगल गीत गाए जा रहे हैं... माता सीता और प्रभु श्रीराम की शादी की तैयारियां चल रही है... मिथिलावासी स्वागत गान के साथ अयोध्या से निकली बारात और भगवान श्रीराम के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं...पूरे देश में विवाह का माहौल है... भगवान श्रीराम और माता सीता के पवित्र विवाह की याद दिलाने वाला विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जाएगी.... जिसके लिए जनकपुर दुल्हन की सजने लगी है... मिथिलांचल के लोग हर साल इस घड़ी के इंतजार में रहते हैं... यह पहला मौका है जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से जनकपुर के लिए बारात निकली.....