Uttar Pradesh

Mahakumbh में दिखा Ramsetu का चमत्कारी पत्थर, पानी में तैरते पत्थर को देखने उमड़ी भक्तों की भीड़Punjabkesari TV

6 hours ago

#Prayagrajnews #Mahakumbh2025 #Ramseturock #Nagasadhu #UPnews

महाकुंभ नगर के जूना अखाड़े में आए एक नागा बाबा और रामसेतु का चमत्कारी पत्थर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बताए जा रहा है कि पानी में तैरता हुआ पत्थर वही पत्थर है जिस पर राम जी के पांव पड़े थे। रामसेतु भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाला एकमात्र प्रसिद्ध पुल है। भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह पुल भगवान राम की वानर सेना द्वारा माता सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए तैरते हुए पत्‍थरों से बनाया गया था। अखाड़े के नागा बाबा कहते हैं कि यह पत्थर इसलिए रखा गया है ताकि लोग इसकी विशेषताएं और पौराणिक इतिहास को जान सके..