‘मैं NCP नेता का वध कर दूंगा..’ भगवान राम को non-vegetarian बताने पर भड़क उठे साधु-संत |Ayodhya |Punjabkesari TV
11 months ago अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है...मगर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले कार्यक्रम से पहले ही देश में बयानबाजी का दौर जारी है..पहले निमंत्रण को लेकर बयानबाजी हो रही थी..तो वहीं अब एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को मांसाहारी बता कर देश में एक नई बहस छेड़ दी है...पहले आप वो बयान सुनिए...