Uttar Pradesh

बारिश के बाद बिगड़े Ayodhya के हालात!, कहीं घरों में पानी तो कहीं जलभराव| Breaking News | Ram MandirPunjabkesari TV

2 days ago

राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ रामनगरी में हजारों करोड़ की विकास की योजनाएं परियोजनाएं संचालित हैं...; अयोध्या मे तमाम विकास के कार्य हुए, बहुत हद तक अयोध्या की दशा और दिशा में परिवर्तन हुआ,  लेकिन राम मंदिर के बेहद नज़दीकी महल्ले जलवानपुरा की स्थिति आज भी वैसी की वैसी है...; अगर बात करें जलवानपुरा के लोगों की तो यहां के लोग बीते एक दशक से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं...आलम ये है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है...