Uttar Pradesh

Ram Mandir में पहले तल पर सजेगा ‘Ram Darbar’, सफेद संगमरमर से बनेंगी मूर्तियां.Punjabkesari TV

5 months ago

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति भले ही कर्नाटक के पत्थर से तैयार की गई है, लेकिन प्रथम तल पर स्थापित होने वाला राम दरबार सफेद संगमरमर का होगा। इसी के साथ राम मंदिर ट्रस्ट ने जो लेखा जोखा प्रस्तुत किया है उसके अनुसार बीते वित्तीय वर्ष में मंदिर को 363 करोड़ 34 लाख रूपया प्राप्त हुआ है तो राम भक्तो ने 13 कुंतल चांदी, 20 किलो सोना भी समर्पित किया है। इसी के साथ फिक्स डिपाजिट के रूप में 2600 करोड़ रुपया जमा है। जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष में श्री राम मंदिर और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं के निर्माण पर 850 करोड़ खर्च का अनुमान है।

NEXT VIDEOS