Ayodhya: जानिए अब कैसा होगा Ram Mandir का शिखर, Nripendra Mishra ने बताया कब पूरा होगा निर्माण कार्यPunjabkesari TV
1 month ago राम नगरी अयोध्या, जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम मंदिर का निर्माण कार्य लगातार जारी है, मंदिर निर्माण में तेजी लाने के लिए मजदूरी की संख्या भी बढ़ाई गई है... साथ ही निर्माण समिति की बैठक मे निर्णय लिया गया कि राम मंदिर का संपूर्ण शिखर स्वर्ण मंडित न होकर ऊंचाई पर केवल 10 फीट तक स्वर्ण मंडित किया जाएगा... यही नहीं मंदिर का निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है... इसके साथ ही सप्त मंदिरों का भी काम तेजी से पूरा किया जा रहा है...