Bareilly gangwar के आरोपी Rajiv Rana का SSP को मैसेज, ‘हमने कोई गुनाह नहीं किया…’Punjabkesari TV
6 months ago #BareillyNews #BreakingNews #BareillyGangwar #ExclusiveNews #BareillyFiringNews #UPNews
उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार की सुबह एक प्लाट पर कब्जे को लेकर बीच सड़क पर गोलियां चलने लगी। काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वहीं गैंगवार के बाद सामने आया आरोपी राजीव राणा। फायरिंग के आरोपी राजीव राणा का बरेली SSP को मैसेज। कहा- हमने कोई गुनाह नहीं किया, हमें आरोपी बनाया जा रहा।