ओ पी राजभर पर भड़के राजीव राय, कहा- बनारस से भागकर घोसी आए, और अब यहां बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैंPunjabkesari TV
9 months ago आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है । घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय ने मऊ पहुंचकर सुभासपा चीफ और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर को खूब खरी खरी सुनाई । उन्होंने कहा कि उनकी औकात इतनी है, कि 2014 में सिर्फ 39 हजार वोट मिले ।