Uttar Pradesh

7th phase : Mirzapur की रणभूमि में हो जाएगा खेला... Raja Bhaiya हिला देंगे Anupriya Patel की नींव ?Punjabkesari TV

7 months ago

यूपी में आम चुनाव का सातवां चरण दो नेताओं की जुबानी जंग ने दिलचस्प बना दिया है... दोनों के बीच छिड़ी लड़ाई से पूर्वांचल के चुनावी रण में जहां शह-मात के खेल की शुरुआत हो गई... वहीं एक-दूसरे को अपने दांव से चित करने के लिए सियासी बिसात पर मोहरें बिछाने और चालें चली जाने लगी है... इससे दोनों ही नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है... और सभी की निगाहें इनकी सियासी लड़ाई पर टिक गई है...